बीते वर्ष सभी कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों को कई गुना महंगा कर दिया था. इसके बाद से टेलिकॉम ग्राहकों में हाहाकार मचा हुआ है. दरअसल, अब ग्राहकों को पहले से अधिक कीमत प्लान्स के लिए चुकानी पड़ेगी. हालांकि, जियो के प्लान अभी भी अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ते माने जा रहे हैं और यही कारण है कि जियो अभी भी टेलीकॉम जगत की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है.
लेकिन जियो ने एक कड़ा कदम उठाने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. जियो आने वाले 6 महीने के भीतर अपने प्लान्स को महंगा करने जा रही है. दरअसल, जियो ने ट्राई को सुझाव पत्र लिखा है जिसमें ट्राई को डेटा कीमतों को 15 रुपये प्रति जीबी करने को कहा गया है. साथ ही कंपनी ने सुझाव दिया की अगले 6 से 9 महीनों में इसे बढ़ाकर 20 रुपये प्रति जीबी किया जाए.
199 रुपये वाले प्लान की कीमत
जियो के सुझाव पत्र के बाद ट्राई को वोडाफोन आइडिया ने डेटा कीमतें बढ़ाने के लिए लेटर भेजा है. जिसमें कंपनी प्रति जीबी 35 रुपये करने की बाद कह रही है. जियो के डेटा कीमतें 15 रुपये प्रति जीबी बढ़ने के बाद ग्राहकों के पसंदीदा 28 दिनों वाले 199 रुपये वाले प्लान की कीमत करीब 360 रुपये हो जाएगी. जिसमें ग्राहकों को 24 जीबी डेटा असीमित कॉलिंग के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा.
Leave a Reply