जजपा को कांग्रेस और बीजेपी दोनों से मिला है इनविटेशन, जानिए किसका देंगे साथ

चंडीगढ़. जजपा हरियाणा के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने न्यूज 18 से विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों की तरफ से हमारी पार्टी को इनविटेशन है. हमने चुने गए विधायकों की बैठक बुलाई हैं. उस बैठक में दुष्यंत चौटाला भी रहेंगे. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. दुष्यंतजी के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा कि हमें आगे के लिए क्या फैसला लेना है. उस निर्णय से आज ही अवगत करा दिया जाएगा. अचानक कैसे इतना समर्थन मिला ? इसके इस सवाल के जवाब में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुष्यंतजी के ऊपर लोगों की नजरें इनायत है.

दुष्यंतजी को चौधरी देवीलालजी का पोलिटिकल वारिस मानते हैं लोग : सरदार निशान सिंह

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि दुष्यंतजी के पास चौधरी देवीलालजी की बहुत बड़ी राजनीतिक विरासत है. लोग उनका पोलिटिकल वारिस दुष्यंतजी को मानते हैं. पूरे प्रदेश का युवा आज दुष्यंतजी को पसंद करता है. इसका कारण है कि वह बहुत गरिमा में रहकर बात करते हैं. आज की जो राजनीति है उससे दूर रह कर बात करते हैं. विधायकों की बैठक दोपहर बाद शाम से पहले हो जाने की उम्मीद है. जो सीटों के आंकड़े आए उसे वे बीजेपी के फेवर में मानते हैं या खिलाफ? इस सवाल के जवाब में निशान सिंह ने कहा कि जब उनके मिनिस्टर्स कई हार गए तो कहीं-कहीं बीजेपी के खिलाफ यह मैंडेट है. बीजेपी के खिलाफ नाराजगी लोगों की रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*