पत्रकार उत्पीडऩ की घटनाओं से क्षुब्ध पत्रकारों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

-उपजा एवं ब्रज प्रेस क्लब द्वारा दिया गया ज्ञापन, पत्रकार सुरक्षा कमेटी के गठन की मांग
-पत्रकारों के उत्पीडऩ की घटनाएं रोकी जाएं
-अगर घटनाएं नहीं रूकी तो प्रदेश भर पत्रकार बड़े आंदोलन को होंगे विवश
मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश में बढ़ रही पत्रकार उत्पीडऩ की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम ब्रजेश कुमार को दिया गया।
इस ज्ञापन में शामली में हुए पत्रकार अमित शर्मा के साथ निंदनीय घटनाक्रम एवं कन्नौजिया प्रकरण को लेकर पत्रकारों की अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात वाला कदम ठहराया गया है। पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री जी सुरक्षा कमेटी का गठन कराएं तथा उत्पीडऩ की घटनाओं को रोंके एवं शामली में अमित शर्मा के साथ हुए जघन्य कांड के दोषियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर तत्काल दंडित किया जाए। पत्रकारों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि अगर प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हो रही उत्पीडऩ की घटनाएं नहीं रूकी तो बड़े स्तर पर आन्दोलन को पत्रकार विवश होंगे।
इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, योगेश जादोन, मोहन श्याम शर्मा, मोहन श्याम रावत,रवि चौधरी, मातूल शर्मा, गिरीश कुमार, गोपाल जग्गा, गोविंद शर्मा, मोहित गोस्वामी, श्रेया शर्मा, परवेज अहमद, श्याम जोशी, लोकेश सारस्वत, सुरेश पचहरा, मनोज चौहान, रामकुमार रौतेला, चंदन सैनी, प्रेमकिशोर दुबे, सतपाल सिंह इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*