
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट का विरोध, 17 को रहेगी हड़ताल
आगरा। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को एसएन में जूनियर डॉक्टरों ने सिर पर पट्टी बांधकर और हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, (आइएमए), आगरा के साथ एसएन के जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग करते हुए कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
शनिवार सुबह ओपीडी में जूनियर डॉक्टर सिर पर पट्टी बांधकर पहुंचे। कई जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में हेलमेट लगाकर मरीजों को परामर्श दिया। नेत्र रोग, कैंसर रोग, मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग सहित अन्य ओपीडी में जूनियर डॉक्टरों के सिर पर पट्टी बंधी देख मरीज और तीमारदार सहम गए। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन जूडा के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र चाहर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, ऐसे में तीमारदार पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद भी सुरक्षा नहीं दी जा रही है। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से हुई मारपीट का विरोध सिर पर पट्टी बांधकर और हेलमेट पहनकर किया जा रहा है।
उधर, आइएमए, आगरा ने 17 जून सुबह छह बजे से 18 जून सुबह छह बजे तक हड़ताल की चेतावनी दी है। आइएमए, आगरा के सचिव डॉ. ओपी यादव ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों से मारपीट के विरोध में 17 जून सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। गंभीर मरीजों को ही इमरजेंसी में देखा जाएगा।
Leave a Reply