पंजाबी सिंगर Guru Randhawa पर जानलेबा हमला, चेहरे पर लगी गंभीर चोट

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में कॉन्सर्ट दौरान हमला हो गया। इस हमले में उनकी आंख के ऊपर चोट आई है। चोट इतनी गहरी है कि आंख के ऊपर चार टांके लगे हैं। हालांकि सिंगर अब पूरी तरह ठीक हैं और स्वस्थ भारत वापस लौट आए हैं। इस हमले की जानकारी खुद रंधावा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

रंधावा की पोस्टी की मानें तो ये मामला 28 जुलाई का है, जब वो कनाडा में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। उस दौरान एक पंजाबी शख्स बार-बार स्टेज पर आने की कोशिश कर रहा था। रंधावा ने उसे मना किया तो वो वहां मौजूद लोगों से लड़ाई करने लगा। झगड़ा बढ़ता देख वहां मौजूद एक शख्स ने उसे कॉन्सर्ट से बाहर भेज दिया। लेकिन जैसे ही गुरु रंधावा कॉन्सर्ट खत्म कर स्टेज से उतरे उस शख्स ने सिंगर पर हमला कर दिया।

स्टेज से उतरते ही उसने सिंगर को घूंसा मारा जिसकी वजह से उनकी आंख के ऊपर चोट आ गई। उस शख्स के साथ और भी लोग मौजूद थे जो उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो नहीं माना, उसने सिंगर को घूंसा मारा और वहां से भाग गया। इस घटना के बाद गुरु को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उन्हें चार टांके लगे।

पंजाबी सिंगर और रंधावा के दोस्त प्रीत हरपाल सिंह ने भी इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा। मैं गुरु को बहुत पहले से जानता हूं वो सच्चा इंसान है। वो हमेशा दूसरों की इज्जत करता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*