20 विधायक लापता होने की खबर पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली। एक तरफ जहां महाराष्ट्र में सियासी घमासान चल रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ ने ज्यातिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर उनके बायो में बदली जानकारी के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर उनके बारे में जानकारी को बदलकर अब जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है और उनके बारे में तमाम पुरानी जानकारी को हटा लिया गया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया शायद कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने यह परिवर्तन अपने अकाउंट में किया है।

खबरों को बताया बकवास

सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से नाराज होने के साथ ही इस तरह की खबरें सामने आई कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के कुछ विधायक लापता हैं। लेकिन इन तमाम रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए सिंधिया ने कहा कि यह पूरी तरह से बकवास बात है, बताइए कौन लापता है, मुझे उसका नाम बताइए और आपकी उससे बात कराता हूं। मीडिया में इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि जो विधायक लापता हुए हैं वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं।

20 विधायकों की लापता होने की खबर

दरअसल ट्विटर पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट किया था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के 20 विधायक लापता हैं, जोकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं और पिछले दो दिनों से उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो सका है। हालांकि एक घंटे बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन इस ट्वीट के बाद पूरे मध्य प्रदेश में सियासी घमासान मच गया। यहां तक कि भाजपा के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि सिंधिया और उनके भरोसेमंद कमलनाथ सरकार से खुश नहीं हैं और उनका गुस्सा किसी भी स्तर तक जा सकता है।

बायो बदला

वहीं इससे पहले जिस तरह से सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर बायो को लेकर विवाद उठा उसे भी सिंधिया ने खारिज करते हुए कहा कि मेरे ट्विटर अकाउंट का बायो एक महीने पहले बदल चुका है ऐसे में अब इसपर क्यों विवाद उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे ट्विटर अकाउंट पर बायो काफी लंबा होने की कई लोगों ने बात कही थी, जिसके बाद मैंने इसे बदला था। वहीं इन खबरों को इस वजह से भी हवा मिली जब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस खबर पर कुछ स्पष्ट कहने के बजाए कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*