काम्या पंजाबी इस दिन लेंगीं अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ 7 फेरे, वेडिंग कार्ड वायरल

मुंबई: ‘बिग बॉस’ से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की डोली जल्द ही सजने जा रही है. अभी कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इस तरफ इशारा किया था कि वो जल्द ही दोबारा शादी करना चाहती हैं. अपनी इन बातों से उन्होंने ये संकेत दिया था कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ सात फेरे ले लेंगी. इस बयान ने फैंस के दिलों में काफी हलचल बढ़ा दी थी. लेकिन उन्होंने अपने शादी को कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर कर इस खबर पर मोहर लगा दी है कि वो दोबारा शादी करके अपना घर बसाने जा रही है.

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग (Shalabh Dang) संग शादी करने जा रही हैं. काम्या की शादी अगले महीने की 10 फरवरी को है. काम्या के घर शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं और काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के कार्ड का एक बूमेरैंग वीडियो भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

यह वीडियो शेयर करते हुए काम्या (Kamya Panjabi) ने लिखा, गणपति बप्पा मोरया… #ShubhMangalKaSha

काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी है. काम्या की पहली शादी बिजमेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. लेकिन दोनों की ये शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया. दोनों ने रजामंदी से तलाक ले लिया. काम्या की पहली शादी से उनकी एक बेटी है.

वहीं, काम्या पंजाबी के होने वाले दूल्हा शलभ दांग, दिल्ली के रहने वाले हैं और हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*