कंगना की बड़ी जीत: हार मान गई उद्धव सरकार, बॉम्बे हाईकोर्ट का आ गया आदेश

कंगना की बड़ी जीत
कंगना की बड़ी जीत

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ बदला लेने पर उतारू महाराष्ट्र सरकार बीएमसी का सहारा लेते हुए कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन बड़ी खबर आ रही है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस को तोड़ने पर रोक लगा दी है। बीएमसी ने कंगना की 15 साल की मेहनत की कमाई से बनाया हुआ बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड स्थित ऑफिस को तोड़ना शुरू कर दिया था। बीएमसी एकदम से कंगना के ऑफिस का नक्शे को अवैध निर्माण बताने लगी। उनके ऑफिस को तोड़ने के लिए जेसीबी और हथौड़े के साथ बीएमसी की टीम पहुंची थी।

ऑफिस की तोड़फोड़ रूक गई

बता दें, कंगना ने बीएमसी और उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि याद रखें बाबर मंदिर फिर बनेगा। कंगना ने अब इस मामले में बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसका तत्काल कार्रवाई के चलते कंगना के ऑफिस की तोड़फोड़ रूक गई है।

कंगना की उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा,,,

कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में वो मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगी। दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उनके मुंबई पहुंचने की खबरें हैं। कगंना रनौत जैसे ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची वो सुरक्षा घेरे के बीच चलती हुई दिखाई दीं।

kangana office

बीएमसी अफसरों ने बताया कि कंगना के ऑफिस के अंदर कई अवैध निर्माण किए गए हैं और इसलिए कार्रवाई की जा रही है। बीएमसी का दावा है कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किए गए हैं। इन्हें तोड़ने के लिए बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों की टीम लेकर पहुंची है।

सनसनीखेज खुलासा: BJP ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर, धोखा देकर बुलाया

कंगना ने कहा कि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।

मणिकर्णिका प्रोडक्शंस

kangana office

बता दें कि बीएमसी ने पिछले दिनों कंगना रनौत के ऑफिस की जांच पड़ताल की थी। बीएमसी ने बताया था कि ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किए गए हैं। यह ऑफिस मणिकर्णिका प्रोडक्शंस का है जिसकी मालकिन कंगना हैं।

बड़ी खबर: ड्रग मामले में रिया ने लिए बॉलीवुड के 25 लोगों के नाम, जानिए

कंगना रनौत जबरदस्त सुरक्षा के साथ बुधवार को मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से सुबह ही निकल चुकी हैं। कंगना ने घर से निकलने के बाद इसकी सूचना ट्विटर पर दी और कहा है- ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक कंगना की फ्लाइट दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से थी और वह 2:50 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनके ऑफिस पर कार्रवाई कर दी है। बीएमसी की कंगना के ऑफिस में जेसीबी और हथौड़े के साथ घुस चुकी है। इसी के साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*