कान्हा रे मेरी भीगी चुनरिया राधा पुकारे

वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सांस्कृतिक पंडाल में उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में लखनऊ से आई कलाकार प्रीति लाल और उनके दल द्वारा अवधि लोक गायन से हुआ। उन्होंने कान्हा रे मेरी भीगी चुनरिया राधा पुकारे और भगवा में होली खेले विराज केनाल गीतों से अवध और भोजपुरी गीतों का सुंदर गायन किया। वृंदावन की कलाकार खुशबू शर्मा के ग्रुप द्वारा होली गीत और ब्रज के लोकगीत कथा

मयूर नृत्य की प्रस्तुति की । उन्होंने रसिया को नारी बनाओ और मेरा खो गए हो बाजूबंद बर सुंदर भक्ति प्रस्तुत दी। मयूर दक्ष में उन्होंने एक समय कमर राधिका बरसाने मोर कुटी आई पर आकर्षक मोर का नृत्य प्रस्तुत किया।
मथुरा से आए किशन स्वरूप उस्ताद के निर्देशन में भक्त पूरणमल भगत सॉन्ग का मंचन किया ।कार्यक्रम के अंत में मीराबाई की कृष्ण भक्ति पर आधारित रास का मंचन लोकेश स्वामी ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*