
स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो नया साल 2021 लोगों के लिए कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने वाला होगा। यह कयास इसलिए लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में कान्हा की नगरी में वैक्सीन आ सकती है।
इसी जानकारी के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी शुरु हो गयी है। जानकार सूत्रों के अनुसार सरकारी और निजी अस्पताल के डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही कर्मचारियों समेत करीब छह हजार लोगों को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम तैयारी में जुट गई है।
जानकार सूत्रों की मानें तो स्वास्थ विभाग द्वारा सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ का डाटा मंगा कर तैयार किया जा रहा है। कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद नजर रखी जाएगी। इसका ब्यौरा भी दर्ज किया जाएगा।
Leave a Reply