दिलचस्प नजारा:​ बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर डिंपल यादव ने छुए

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इन दिनों हर तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी के बीच गठबंधन की चर्चा है। पिछले दिनों 24 साल बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती चुनावी मंच पर एक साथ दिखे थे। इसी कड़ी में कन्नोज में आज एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मंच पर मायावती के पैर छु कर आशीर्वाद लिए। डिंपल कन्नौज से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं।

डिंपल यादव ने मायावती से आशीर्वाद लेने के बाद रैली को संबोधित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि एसपी और बीएसपी का गठबंधन ही इस बार देश को एक नया प्रधानमंत्री देगा।

पिछले दिनों मैनपुरी में 24 साल बाद मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर नजर आए थे. इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा था, ‘आज आपके बीच मायावती जी आई हैं. मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं. मायावती जी का एहसान है कि वो आज हमारे बीच आई हैं।’

मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बहुत दिनों के बाद हम और मायावती जी एक मंच पर एक साथ आए हैं. यह बहुत खुशी की बात है. मायावती जी ने हमारी कई बार मदद की है. मुझे जिताने के साथ ही गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाएं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*