कानपुरः सरकारी शेल्टर होम की 33 कोरोना पॉजिटिव बच्चियों में इतनी गर्भवती पाई गईं, मचा हड़कंप

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के राजकीय बाल संरक्षण गृह की कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो लड़कियां गर्भवती पाई गई हैं. अब इस घटना के स्वरूप नगर बालिका संरक्षण गृह से लेकर शासन तक में हड़कंप मच गया है. दरअसल, तीन दिन पूर्व राजकी बाल संरक्षण गृह की 33 किशोरियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. इसके बाद उन सभी के टेस्ट सैंपल लिए गए. रिपोर्ट आने के बाद बाल संरक्षण गृह में हड़कंप मच गया था. सभी 33 किशोरियां कोरोना पॉजिटिव निकली थीं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान दो किशोरियां गर्भवती पाई गईं.

दुष्‍यंत का गौतम पर पलटवार, बोले- मान-सम्मान दिया, गौतम बनना चाहते हैं मंत्री

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित सभी लड़कियों को मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि दोनों गर्भवती युवतियों के पेट में 8 माह का बच्चा पल रहा है. ऐसे में इन दोनों लड़कियों को हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि हॉस्पिटल में जांच के बाद जहां एक गर्भवती किशोरी एचआईवी संक्रमित पाई गई है तो वहीं, दूसरी में हेपेटाइटिस सी का संक्रमण मिला है. दोनों किशोरियों की उम्र 17 वर्ष है और बिहार व झारखंड की रहने वाली बताई जा रही हैं. उन्हें एचआईवी और हेपेटाइटिस सी का संक्रमण होने से हाई रिस्क बन गया है, जिससे उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.

स्थानीय मीडिया ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इन लड़कियां में दो गर्भवती हैं।

मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो कानपुर जिलाधिकारी ने मामले पर सफाई दी। देर रात जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि गर्भवती पाई गई पांच लड़कियां कोरोना वायरस पॉजिटिव भी हैं और अन्य दो गर्भवती लड़कियां निगेटिव पाई गई हैं। पिछले साल दिसंबर में बालिका संरक्षण गृह में भर्ती करवाने से पहले ही लड़कियां गर्भवती थीं।

सुशांत के निधन पर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर फिर साधा निशाना, कहा- इन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश भेजे सरकार

जिलाधिकारी ने कहा, ‘उन्हें (पांच लड़कियों) विभिन्न जिलों में पांच बाल कल्याण समितियों के माध्यम से इस बालिका संरक्षण गृह भेजा गया था। ये POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामले हैं। जब उन्हें बालिका संरक्षण गृह में भर्ती कराया गया तो वे पहले से ही गर्भवती थीं।’

प्रियंका गांधी ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर के बाल संरक्षण गृह के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार पर रविवार को निशाना साधा था। प्रियंका ने सरकारी बाल संरक्षण गृह में दो लड़कियों के गर्भवती पाये जाने संबंधी खबर को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसी घटना का सामने आना दिखाता है कि इस तरह के संस्थानों में जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है। प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों की कोरोना वायरस के लिए जांच होने के बाद एक हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है कि दो लड़कियां गर्भवती निकलीं और एक एड्स पॉजिटिव निकली।

बसपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर के बाहर मारी गई गोली

यूपी में कोरोना से 550 मरीजों की हो चुकी मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 550 हो गई है। प्रदेश में अब तक 10,995 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 62.01 हो गया है। राज्य में इस वक्त 6,186 संक्रमित उपचाराधीन हैं। प्रदेश में कुल 16,125 नमूनों की जांच की गयी है और शुरू से अब तक पांच लाख 60 हजार 697 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*