लखनऊ। यूपी के कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई यूपी पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं 7 पुलिसकर्मी अभी भी जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं। यूपी पुलिस पर हमले की ये सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। पता चला है कि गांव में पुलिस पर बदमाशों ने एके-47 से फायरिंग की। मामले में डीजीपी ने कहा कि अभी तक जो सूचना मिली है, उसमें बदमाशों द्वारा सॉफिस्टिकेटेड वेपन का इस्तेमाल किया गया। हमारी फॉरेंसिंक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस के असलहे भी लूटे
वहीं पता चला है कि पुलिस पर हमले के बाद बदमाशों ने पुलिस के कई असलहे भी लूटे हैं। इनमें एक एके-47, एक इंसास रायफल और दो पिस्टल शामिल हैं।
डीजीपी बोले- घटना को हमने चुनौती के रूप में लिया है
डीजीपी ने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली है कि विकास दुबे को गांव वालों का भी समर्थन था। वहीं हमले के दौरान आसपास के कई मकानों से भी फायरिंग की सूचना मिली है। फिलहाल हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इस घटना को हमने चुनौती के रूप में लिया है और हम प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और अन्य बदमाश पैदल ही मौके से फरार हुए हैं। इनकी पकड़ के लिए पुलिस ने 7 टीमों का गठन कर दिया है और जिले की सीमाएं सील कर आसपास के कई किलोमीटर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये थी घटना
बता दें कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
Leave a Reply