विकास दुबे, संजीत हत्याकांड जैसे मामलों को लेकर सुर्खियों में आई कानपुर पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। इस बाद वहां कोई अपराध नहीं हुआ लेकिन लॉकडाउन के नियमों का कुछ ज्यादा ही कड़ाई से पालन करने पर सोशल मीडिया पर कानपुर पुलिस छा गई है। हुआ यह कि कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में एक बकरा घूम रहा था, पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी। किसी ने कमेंट किया कि बकरे ने मास्क नहीं पहना है तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कानपुर पुलिस ने ट्वीटर पर खुद सफाई की।
गोरखपुर किडनैपिंग: इंजेक्शन देकर किया बेहोश, पढ़ें 15 दिन की प्लानिंग Inside Story
कानपुर पुलिस ने इस संबंध में बताया कि प्रभारी निरीक्षण बेकनगंज द्वारा बताया गया कि एक बकरा लावारिस घूम रहा था जिसको सुरक्षार्थ थाने लाया गया था। जैसे ही बकरा मालिक को इस बारे में पता चला वो थाने आए। उनके बकरे को उन्हें वापस दे दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह बकरा मोहम्मद अली पुत्र खनीकुज्जमा दादामियां का चौराहा, थाना बेकनगंज कानपुर नगर का था। पुलिस ने बतायाकि उन्हें नियमानुसार ही बकरे को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मोहम्मद अली को चेतावनी दी है कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे। पुलिस ने स्पष्ठ किया है कि मास्क ना पहनने जैसे सभी आरोप असत्य व निराधार है।
Leave a Reply