
नई दिल्ली। सबके चेहरों पर खुशी देने वाले कपिल शर्मा के घर जल्द खुशी आने वाले हैं। जी हां, कपिल शर्मा पापा बनने वाले हैं। जिस वजह से वो ज्यादा से ज्यादा वक्त गिन्नी (Ginni) के साथ बिताना चाहते हैं। हाल ही में कपिल अपनी वाइफ के साथ 10 दिनों के हॉलिडे पर गए थे।

खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा (The Kapil Sharma show) 11 दिसंबर से शो से छुट्टी ले रहे हैं। कपिल का कहना है कि वो डिलीवरी के वक्त गिन्नी के साथ ही रहना चाहते हैं। उन्होंने इस वजह से न्यू ईयर के किसी भी इंवेट या सेलिब्रेशन के लिए हामी नहीं भरी है। कपिल इस वक्त केवल अपनी पर्सनल लाइफ पर ही ध्यान देना चाहते हैं।a

आपको बता दें कि 12दिसंबर 2018 को कपिल और गिन्नी की शादी हुई थी। अब जल्द ही दोनों माता-पिता भी बनने जा रहे हैं। कपिल दिसंबर के पहले हफ्ते से शो में वापसी करेंगे।
Leave a Reply