कपिल शर्मा ने पीएम को नशे में कर दिया था ट्वीट, राहुल गांधी के फैंस से भी जमकर पड़ चुकीं गालियां

मुंबई। कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने स्पेशल शो ‘आई एम नॉट डन येट’ को लेकर चर्चा में हैं। कपिल का शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। इस शो में कपिल ने अपने विवादों को लेकर भी बात की। कपिल ने अपने ट्वीट वाले विवाद पर बात की। इसके साथ ही बताया कि कैसे उन्हें राहुल गांधी के फैंस से जमकर गालियां मिली थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

कपिल शर्मा के मुताबिक, 2014 में जब प्रधानमंत्री चुनाव के लिए दो बड़े कैंडिडेट लड़ रहे थे। ऐसे में एक कैंडिडेट ने मेरा नाम एक रैली में लिया था। उनका नाम मैं नहीं लूंगा, क्योंकि वो खुद अभी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने एक रैली में कहा था कि राहुल गांधी इतनी कॉमेडी करते हैं कि कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है। मुझे पॉलिटिक्स की समझ तो है नहीं सो मैंने उस क्लिप को उठाकर फेसबुक पर डाल दिया। इसके बाद मुझे पता चला कि राहुल गांधी की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है। फिर मुझे हिंदी के साथ ही इटैलियन में भी गालियां पड़ीं। मैंने सोचा खा लेते हैं, पास्ता भी तो खाते ही हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर भी कपिल शर्मा विवादों में आ चुके हैं। इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि वो अपने घर में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब जैसे जैसे चढ़ती गई, मैं अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट करता गया। इसके बाद नशे में धुत कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट कि‍या और सो गए। देर रात नींद खुलने के बाद कपिल ने एक और ट्वीट किया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। कपिल ने बताया कि पहला पैग गटकने के बाद उन्हें घर की सिचुएशन पर गुस्सा आया। दूसरे पैग के बाद उन्हें सोसायटी में कमियां दिखने लगीं। तीसरे पैग के बाद वह नेशनल लेवल पर पहुंच गए। बोले- मेरे साथ मेरा कुक भी था। मैंने सोचा अगर ये तीन पैग के बाद अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो रहा है तो मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं। मैंने ट्वीट कर दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने मुझे जो प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ीं, मैं आपको बता नहीं सकता।

बता दें कि 2016 में कपिल शर्मा ने देर रात ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स दे रहा हूं और मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की घूस देनी पड़ रही है। क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*