नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और कुमार स्वामी सरकार में मंत्री डी के शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने डी के शिवकुमार के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है। ईडी ने डी के शिवकुमार और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कर्नाटक भवन के सहायक लाइजन अधिकारी अंजनैया हनुमंता का नाम भी इस एफआईआर में शामिल है। वहीं कर्नाटक भवन के पूर्व अधिकारी राजेद्रन का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक ईडी का आरोप है कि ये डीके शिवकुमार का काला धन दिल्ली के फ्लैटो में रखते थे। पिछले दिनों आयकर विभाग ने दिल्ली स्थित इनके फ्लैट से आठ करोड रुपये से ज्यादा रकम बरामद की थी। इन लोगों पर आरोप है कि डीके शिवकुमार के निर्देश पर ये लोग उनके पैसे को इधर-उधर भेजे जाते थे। ईडी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के आधार पर ये मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि डी के शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता हैं और कर्नाटक में कांग्रेस के चाणक्य माने जाते हैं। बताया जाता है कि डीके शिवकुमार की वजह से ही कर्नाटक में बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार महज ढाई दिन में ही गिर गई। येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा देना पड़ गया। बताया जाता है कि डी के शिवकुमार की वजह से हीकर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस ने अगर मिलकर सरकार बनाई और बीजेपी को सत्ता में बने रहने से रोका है। डी के शिवकुमार ने कांग्रेस के सभी विधायकों को बीजेपी की सेंधमारी से बचाए रखा और एक भी विधायक को टूटने नहीं दिया।
Leave a Reply