कर्नाटक उपचुनाव: जीत गई बीजेपी, बच गई सरकार

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को आसान जीत मिलती दिख रही है. अब तक के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट जनादेश हासिल करती हुई दिख रही है. बीजेपी को 12 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. इनमें से येलापुर सीट का नतीजा घोषित हो चुका है. सीट बीजेपी के खाते में आई है.

महज दो सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस ने हार मान ली है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. कांग्रेस के रिज़वान अहमद शिवाजीनगर और एच पी मंजूनाथ हुनासुरू सीट से आगे हैं, जबकि शरत कुमार बचेगोड़ा कृष्णराजपेटे से आगे हैं. बाक़ी सभी सीटों पर बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत बना रखी है.

5 दिसंबर को हुए मतदान में बीजेपी को सरकार बचाने के लिए 15 में से कम से कम 6 सीटें जीतनी ज़रूरी थी. ये चुनाव नतीजा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के लिए राहत लेकर आया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने हार मान ली है. उन्होंने कहा, “हमें 15 सीटों पर वोटरों के जनादेश से सहमत होना पड़ेगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार मान ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें हतोत्साहित होने की जरूरत है.”

आपको बता दें कि 5 दिसंबर को येलापुर, रानेबेन्नूर, विजयनगर, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, चिक्काबल्लापुरा, केआरपुरम, शिवाजीनगर, केआर पेटे, हुनसूर, अटानी, कगवाड़, गोकक, हिरेकेकुरू और होसकोटे सीटों पर मतदान हुआ था. ये चुनाव इसलिए हुआ था क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के 15 विधायकों ने दोनों पार्टियों का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था.

इसके बाद राज्य में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस सभी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता से निलंबित कर दिया था. मामला अदालत पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने इस नेताओं को फिर से चुनाव लड़ने की इजाज़त दे दी.

अभी भी दो सीटों पर चुनाव बाक़ी है. इन दोनों सीटों के 2018 चुनाव नतीजे को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. फ़िलहाल राजराजेश्वरी नगर और मस्की नामक दोनों सीटें ख़ाली हैं. आपको बता दें कि एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने और विधायकों के दल बदलने के बाद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक में सरकार बनाई थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*