नई दिल्ली। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रहने वाली इरम हबीब ने अपनी कामयाबी के जरिये एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और कश्मीरी मुस्लिम महीलाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। बता दें कि इरम हबीब कश्मीर की पहली मुस्लिम महिला कमर्शियल पायलट बनने जा रही है।
खबरों के मुताबिक इरम जल्द ही प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों से जुडने वाली है। 30 साल की इराम का पायलट बनने का सफर काफी मुश्किल रहा था क्योंकी वो एक रूढ़िवादी कश्मीरी मुस्लिम समाज से है। इससे पहले भी कश्मीर में 2016 में कश्मीरी पंडित तनवी रैना महिला पायलट के रूप में एयर इंडिया में शामिल हुई थी।
इससे भी पिछले साल अप्रैल में 21 वर्षीय आयशा अज़ीज़ कश्मीर से भारत की सबसे युवा छात्र पायलट बनी। इरम ने अपनी फॉरेस्टेरी में मास्टर डिग्री शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी से हासिल की थी इसके बाद डेढ़ साल तक पीएचडी करने के बाद अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़कर अमेरिका चली गई।
अपने बचपन के सपने को सच करने के लिए मियामी से फ्लाइंग की ट्रेनिंग लेकर साल 2016 में वो कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करने के लिए भारत वापस लौटी है। उनके पास 260 घंटों का फ्लाइंग अनुभव है। इसके अलावा उन्होने बहरीन और दुबई से आइरबुस-320 की भी ट्रेनिंग हासिल की है। इरम अपने सपने को पूरा करने के साथ कश्मीर की युवतियों के लिए नई प्रेरणा बन कर भी ऊभर रही है।
Leave a Reply