
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। सर्वदलीय किसान कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू सिंह कटैलिया के कल रात्रि से लापता होने की खबर से गुस्साए किसान और महिला घरों से बाहर निकल आए और यमुना एक्सप्रेस वे को जाम कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसान नेता कटैलिया को अपने बीच देखना चाहते थे।
प्रदर्शनकारी इस बात से भड़के हुए नजर आए कि पुलिस ने रात्रि को बाजना कस्बा स्थित मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे धरना स्थल पर लगे टैंट और तंबू को पुलिस ने उखाड़कर फेंक दिया था। फिर क्या घरों से महिलाएं बाहर निकल आई और यमुना एक्सप्रेस-वे पर बार-बार जाम लगाया।
इलाका पुलिस बार-बार मौके पर आती रही और जाती रही। पांच किलोमीटर तक गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया। रालोद नेता योगेश नौहवार भी धरना स्थल पर पहुंच गये। हालांकि यह जानकारी मिल रही है कि शनिवार की पूरी रात प्रशासनिक अफसर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को मनाने में लगे रहे। लेकिन उन्होंने समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। उसके किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रत्यक्षदर्शी पचहरा निवासी राजकुमार जाटव के अनुसार रात 3.30 बजे किसान नेता रामबाबू कटैलिया आला अधिकारियों के साथ गाड़ी में बैठकर गए हैं लेकिन सुबह कटैलिया धरना स्थल पर नहीं दिखे। बताया जा रहा है कि डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किसान नेता चौ.रामबाबू सिंह कटैलिया को बातचीत करने के लिए मथुरा बुलाया है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शांति व्यवस्था किसी को शांति व्यवस्था भंग नहीं करने देंगे। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कटैलिया के छोड़ने पर महिलाओं का गुस्सा हुआ ठंडा
यूनिक समय, मथुरा। किसान नेता रामबाबू कटैलिया की गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं के गुस्से और यमुना एक्सप्रेस वे को जाम करने की खबर के बाद पुलिस ढीली पड़ गई। उसने किसान नेता को रिहा कर दिया। उसके बाद महिलाओं ने जाम खोला। इस दौरान लगभग 25 मिनट तक एक्सप्रेसवे पर जाम लगा रहा। किसान नेता रामबाबू कटैलिया ने बताया कि 14 दिसंबर को डीएम और एसएसपी धरनास्थल पर वार्ता करने के लिए आएंगे, उनसे वार्ता करने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उधर, सीओ मांट धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि रामबाबू कटैलिया को पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
Leave a Reply