नई दिल्ली। अनलॉक-4 में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार वह सब कुछ खोलने को तैयार है, जिसको केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में खोलने की अनुमति नहीं दी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम, योग सेंटर, मेट्रो समेत कई सेवाएं फिलहाल अभी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि अनलॉक-4 में एक सितंबर से सख्त नियमों के साथ इन्हें शुरू करने की छूट दी जाए। फिलहाल उसे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
प्रेम जाल: अब लड़कियों को प्यार में फंसाकर धर्म बदलने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें क्या है योगी सरकार का एक्शन प्लान
इस बाबत दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए एक बार फिर केंद्र से अनुरोध किया है, हालांकि सरकार अभी 31 अगस्त तक दिल्ली की स्थिति देखेगी। उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लेगी। बताया जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के के मामले बढ़ने बंद हो गए तो सरकार को सब कुछ खोलने की अपनी रणनीति के तहत फैसला लेना आसान रहेगा।
अभी मुख्यरूप से ये हैं बंद
- मेट्रो सेवाएं
- सिनेमा हॉल
- जिम
- स्विमिंग पूल
- एंटरटेनमेंट पार्क
- थियेटर
- बार
- ऑडिटोरियम
- एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें
- तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डे
दिल्ली मेट्रो को चालू करने की सबसे ज्यादा मांग
गौरतलब है कि 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद है। जहां एक ओर दिल्ली मेट्रो रेल निगम को रोजाना 10 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्री भी परेशान हैं।
Leave a Reply