दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद 16 फरवरी दिन रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि चुनाव के पहले उन्होंने गारंटी कार्ड जारी कर किया था। जिसमें जनता से बड़े-बड़े वादे भी किए थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से पहली मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए दो बड़े ऐलान कर दिए।
पहले आपको यह भी बता दें कि अरविंद केजरीवाल पहले कह चुके हैं कि वह दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और इसी के मद्देनजर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वह मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मुलाकात काफी फायदेमंद रही और दिल्ली के विकास को लेकर बातचीत हुई।
फिलहाल केजरीवाल ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने हेतु दो बड़े ऐलान करते हुए कहा कि 24 फरवरी से तीन दिन के लिए विधानसभा सत्र बुलाया गया है जिसमें जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। तथा पानी के मुद्दे पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में गर्मियों में पानी की समस्या कम हुई है, हम इस पर काम कर रहे हैं। आने वाले पांच सालों में हर घर में टोटी से पानी आने लगेगा
Leave a Reply