प्रेम विवाह करने पर खाप पंचायत ने परिवार को सुनाया तुगलकी फरमान

नई दिल्ली। जयपुर में मुस्लिम मंसूरी समाज की खाप पंचायत द्वारा एक परिवार का हुक्का पानी बन्द कर समाज से बाहर करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंचायत ने सात लाख रुपये का जुर्माना लगाकर पीड़ित परिवार को 6 साल के लिए जाति से बाहर कर दिया। इस मंसूरी समाज की पंचायत ने समाज के एक युवक मोहम्मद अहसान के दूसरे मुस्लिम समाज की लड़की से प्रेम विवाह करने पर इस तरह का तुगलकी फरमान सुनाया है जब परिवार के लोगो ने खाप पंचायत के इस फैसले का विरोध किया तो पंचायत ने उन्हें भी हुक्का पानी बन्द करते हुए सात लाख रुपये जुर्माना लगाकर 6 साल के लिए जाति से बाहर कर दिया।
इसके बाद मुस्लिम मंसूरी समाज खाप पंचायत के फैसले के विरोध में खड़ा हो गया और पंचायत के इस फैसले को गलत बताया है। युवक के पिता हाजी अब्दुल हमीद ने ब्रह्मपुरी में मंसूरी समाज की खाप पंचायत के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। पीड़ित परिवार को जुर्माना राशि अदा नही करने पर सजा को डबल करके 12 साल कर देने की धमकी भी दी गई है। युवक के पिता ने न्यायालय द्वारा इस्तगासे के जरिये ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित हाजी अब्दुल हमीद ने खाप पंचायत पर मामला दर्ज करवाने के बाद से ही धमकियां देने का आरोप लगाया है।

मुस्लिम मंसूरी समाज के लोगो ने खाप पंचायत के इस फैसले को जुर्म बताया है। समाज के लोगो ने कहा कि यह खाप पंचायत इसी तरह लोगो से पैसे ऐठने का काम कर रही है। पंचायत ने एक गरीब परिवार में चार भाइयों पर 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर बिरादरी से बाहर कर दिया। पीड़ित परिवार की मदद के लिए जब कोई आगे आता है तो उसको भी इसी तरह का दंड दिया जाता है।

खाप पंचायत के विरोध में मुस्लिम मंसूरी समाज खड़ा हुआ है। समाज के सैकड़ो लोगो ने ब्रह्मपुरी थाने पहुचकर पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाज मे लोगो ने खाप पंचायत के इस फैसले को गलत बताया है। पिछले साल भी खाप पंचायत ने इसी तरह एक परिवार को ऐसा ही दंड देते हुए 7 लाख रुपये जुर्माना और 6 साल में लिए समाज जाति से बाहर किया था।

खाप पंचायत के 24 सदस्यों में से 6 सदस्यों ने भी इस फैसले को गलत बताते हुए समाज का समर्थन कर दिया। इन 6 सदस्यों ने भी खाप पंचायत के फैसले के खिलाफ पीड़ित परिवार को सपोर्ट किया है फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और पुलिस इस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है। पुलिस ने खाप पंचायत और पीड़ित परिवार के पक्ष को आपसी सुलह करने का एक आखरी मौका दिया है।यदि कोई हल नहीं निकलता तो फिर पुलिस इस पूरे प्रकरण में कानूनी कार्रवाई करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*