
प्रमुख संवाददाता यूनिक समय, वृंदावन। ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में आज से खिचड़ी उत्सव शुरू हो गया है। ठाकुर राधावल्लभ लाल महाराज जू को ठंड से बचाने के लिए गर्म मसाले और मेवाओं से बनी खिचड़ी प्रसाद में अर्पित करना प्रारंभ हो गया। मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ नजर आई। यहां भक्ति में डूबे भक्त भगवान को संगीतमय पदों का गायन करते हुए खिचड़ी के पद सुना रहे हैं।
पूरा परिसर भजन से गूंज रहा है। मंगला आरती से पहले उनको जगाने के लिए समाजियों ने 11 पदों का गायन किया। 11 पद जगार के होने के बाद भगवान जागे तो उनको सर्दी से राहत देने के लिए पंचमेवा और गर्म मसालों से बनी खिचड़ी परोसी गई।
ठाकुर राधावल्लभ लाल के पट खुले तो मंगला आरती की गई। इस दौरान मंदिर में मौजूद भक्त उनकी छवि के अलग अलग स्वरूप में दर्शन कर निहाल हो गए। हाथों में ग्लब्स, पैरों में मोजे और सर पर टोपी लगाए राधावल्लभ लाल की छवि बेहद ही निराली थी।
Leave a Reply