नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड बनाकर ही लौटते हैं. विराट के प्रदर्शन को देखकर उनके प्रशंसकों को लगता है कि विराट का फ्लॉप होने का मतलब यही है कि वो शतक से चूक गए हों. वर्ना हर मैच में विराट के बल्ले से निकलते रनों को देखने की मानो उनके प्रशंसकों को आदत सी हो गई है. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जब विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा सके तो जैसे इस आंकड़े पर यकीन करना नामुमकिन सा था. अब अगर आंकड़ाें की मानें तो ये पिछले सात साल में विराट कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन है.
@imVkohli
Really bad for us …last 9 matches in ODI cricket …not a single Century.— Anees Mohiddeen (@AneesMohiddeen) February 11, 2020
9 रन बनाकर चलते बने विराट कोहली
दरअसल, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मोंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में महज 9 रन बनाकर चलते बने. इसके लिए उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया. इस मैच में वे अपने मिजाज के विपरीत शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए. उन्हें हामिश बेनेट ने जैमीसन के हाथों कैच कराया. 2013 के बाद से यह पहली बार है जब विराट कोहली ने लगातार तीन वनडे द्विपक्षीय सीरीज में एक भी शतक नहीं लगाया है. भारतीय कप्तान के बलले से पिछला शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था.
https://twitter.com/CricHeads/status/1227081632110317573
इन तीन टीमों के खिलाफ खेली है पिछली तीन वनडे सीरीज
विराट कोहली ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दो शतक लगाए थे. उसके बाद से उन्होंने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है, जिनमें वे एक में भी शतक नहीं लगा सके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने तीन मैचों में 16, 78 और 89 रन की पारियां खेलीं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 4, 0 और 85 रन का योगदान दिया. ये दोनों सीरीज भारत में खेली गईं.
#ViratKohli In this ODI Series :
Matches 3
Runs 75
Average 25.00Last Time When Kohli Had 25 Or Less Average In a 3 Or More Match ODI Series Was Back In June 2015 Vs BAN Where He Scored 49 Runs In 3 ODIs @ 16.33#NZvsIND #INDvNZ
— Mani ???????? (@ManiTweets14) February 11, 2020
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में प्रदर्शन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक अर्धशतक लगाया था. विराट इस सीरीज में 51, 15 और 9 रन ही बना सके हैं. अब टीम इंडिया को वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. इसका पहला मैच 21 फरवरी से शुरू होगा. विराट के इस प्रदर्शन से फैंस भी निराश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
Leave a Reply