नई दिल्ली. केएल राहुल… टी20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज की तूती बोल रही है. मैदान कोई भी हो, विरोधी कितना भी मजबूत हो, केएल राहुल (KL Rahul) क्रीज पर उतरते हैं और अपना कमाल दिखाकर टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं. मौजूदा दौर में अगर केएल राहुल को विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बड़ा मैच विनर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. केएल राहुल के आंकड़े और उनके खेलने का अंदाज इस बात की तस्दीक करता है कि वो टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं. हालांकि एक साल पहले ऐसा नहीं था, केएल राहुल ने अपने करियर की शुरुआत में ही एक ऐसी गलती कर दी थी कि जिसकी वजह से उन्हें ना सिर्फ टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा, साथ ही वो समाज में बाहर निकलने से डरने लगे. केएल राहुल ने खुद को एक कमरे में बंद किया और क्रिकेट तक खेलना छोड़ दिया.
केएल राहुल का संघर्ष
11 जनवरी, 2019… ये वो तारीख है जब केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था. केएल राहुल और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारतीय टॉक शो कॉफी विद करन में महिलाओं के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दे दिए थे, जिसके बाद दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया और साथ ही उन्हें सस्पेंड कर टीम से बाहर कर दिया गया.
केएल राहुल की धमाकेदार वापसी
सस्पेंड होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को जबर्दस्त मानसिक चोट पहुंची थी, लेकिन इस आघात ने उन्हें एक मजबूत क्रिकेटर भी बना दिया. जिसका सबूत था विशाखापट्टनम का टी20 मैच, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बैन के बाद केएल राहुल ने अपनी पहली पारी में ही 36 गेंदों में 50 रन ठोक दिये. इसी मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन केएल ने खुद को साबित किया. हालांकि टीम इंडिया ये मैच हार गई लेकिन केएल राहुल एक क्रिकेटर के तौर पर दोबारा जीत गए.
केएल राहुल (KL Rahul) को 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली और उन्होंने
इस दौरान राहुल के बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.
टी20 क्रिकेट में भारत के नंबर 1 बल्लेबाज केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने जब से वापसी की है वो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. केएल राहुल ने 15 टी20 पारियों में 48.76 की औसत से 634 रन बनाए हैं, जिसमें से 7 में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से कुल 23 छक्के निकले हैं. यही नहीं केएल राहुल सबसे तेजी से 4000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय भी हैं. उन्होंने ये कारनामा महज 117 पारियों में किया. केएल राहुल ने और किसी का नहीं बल्कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 138 पारियों में 4000 टी20 रन पूरे किये थे. मतलब केएल राहुल ने विराट कोहली से 21 पारियों पहले 4000 टी20 रन पूरे कर लिये.
टी20 में बाउंड्री लगाने में नंबर 1 हैं केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 में जलवे को इस बात से भी जाना जा सकता है कि वो टी20 में प्रति पारी सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी हैं. टी20 में 1400 रन पूरे कर चुके बल्लेबाजों के प्रति पारी चौके-छक्कों का औसत निकाला जाए तो उसमें केएल राहुल पहले नंबर पर हैं.
केएल राहुल के बाद एरॉन फिंच (4.69), क्रिस गेल (4.50) और मोहम्मद शहजाद (4.46) हैं.
राहुल ने भारत की सबसे बड़ी समस्या खत्म की!
केएल राहुल अब टीम इंडिया के लिए बेश्कीमती खिलाड़ी इसलिए भी हो चुके हैं क्योंकि उन्होंने खुद को बतौर विकेटकीपर भी साबित कर दिया है. धोनी के टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को उनका उत्तराधिकारी माना लेकिन वो खुद को साबित करने में नाकाम साबित हुए. इस दौरान पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी और केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई. वो दिन था और आज का दिन है, केएल राहुल अब टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर का रोल भी निभा रहे हैं.
विकेटकीपर बनते ही केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी और निखर गई.
फिलहाल केएल राहुल न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में अपना कमाल दिखा रहे हैं. जहां वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 सीरीज में 4 मैच खेल चुके केएल राहुल के बल्ले से सबसे ज्यादा 179 रन बना चुके हैं. राहुल का बल्लेबाजी औसत 59.66 है और उनके बल्ले से कुल दो अर्धशतक निकले हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि केएल राहुल ने गर्दिश भरे लम्हों में हार नहीं मानी. वो हताश नहीं हुए बल्कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और आज वो टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.
Leave a Reply