नई दिल्ली। मोदी सरकार में किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला है, इसकी लिस्ट सामने आ चुकी है। लेकिन कुछ अहम विभाग ऐसे हैं, जिन्हें मोदी ने किसी को नहीं दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले विभाग अपने पास रखे हैं। इन विभागों में अंतरिक्ष विभाग भी शामिल है।
मोदी सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अमित शाह को सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. साल 2014 और 2019 में NDA प्रचंड बहुमत दिलाने वाले अमित शाह को सरकार में नंबर दो की भूमिका मिली है. अमित शाह मोदी सरकार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.
PM मोदी के पास क्या जिम्मेदारी ?
– प्रधानमंत्री कार्यालय
– कार्मिक मंत्रालय (ट्रांसफर व पोस्टिंग इसी के अंतर्गत आती है)
– जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय
– एटॉनिमक एनर्जी मंत्रालय
– अंतरिक्ष मंत्रालय
– पॉलिसी से जुड़े सभी मुद्दे
– वो विभाग जो अभी किसी को आवंटित नहीं
खास क्यों हैं ये विभाग
दरअसल, PM मोदी ने जिन विभागों को अपने पास रखा है वे बेहद अहम हैं. इनमें सबसे अहम है अंतरिक्ष मंत्रालय जिसकी निगरानी अब प्रधानमंत्री करेंगे. भारत पिछले कुछ सालों से लगातार अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए इस विभाग की मॉनिटरिंग खुद प्रधानमंत्री करेंगे. अंतरिक्ष मंत्रालय के अंतर्गत ही ISRO आता है जो इस समय चांद पर इंसान भेजने के मिशन पर काम कर रहा है. इसके अलावा कार्मिक मंत्रालय भी पीएम मोदी ने अपने पास रखा है. इस मंत्रालय के अंतर्गत सभी केंद्रीय अधिकारियों के ट्रांसफर का मामला होता है.
आज कैबिनेट की बैठक
मोदी सरकार में 24 मंत्रियों को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है. 9 मंत्रियों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा दिया गया है, जबकि 24 मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा देते हुए मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है. आज ही मोदी कैबिनेट की पहली बैठक भी है, जो शाम पांच बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.
Leave a Reply