प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। इस बार होलिका दहन अच्छे योग में दहन होने जा रही है। अक्सर होलिका वाले दिन दहन के समय भद्रा होने से मुहूर्त में परेशानी रहती थी। परन्तु इस बार ऐसा नहीं हो रहा बल्कि इस बार भद्रा रहित, ध्वज एवं गज केसरी योग उस दिन रहेगा।
ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल गौड़ ने बताया कि सोमवार को पूर्णिमा तिथि, पूवार्फाल्गुनी नक्षत्र, ध्वज योग एवं गजकेशरी योग उस समय होगा। इस बार 9 मार्च सोमवार को भद्रा दिन के 01:12 बजे समाप्त हो जाएगी। होलिका दहन गोधूलि बेला में इस वार प्रदोष काल सूर्यास्त शाम 06:22 बजे से 08:49 बजे तक श्रेष्ठ मुहुर्त है। इसी समय चर की चौघड़िया का समवेश भी रहेगा जो अति उत्तम है। ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल गौड़ ने कहा कि जनता सुखी रहेगी। किसान के गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि फसलों का उत्पादन अच्छा रहेगा। किसान व व्यपारी दोनों ही सुख महसूस करेंगे। जनता में अमन चैन रहेगा। उन्होंने कहा कि 02 मार्च दोपहर 12:52 बजे से होलाष्टक प्रारम्भ हो जाएंगे। जो होलिका दहन के बाद समाप्त हो जाएंगे। होलाष्टक के समय ग्रह प्रवेश, विवाह, सगाई आदि शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
‘होली वाले दिन नौ मार्च को भद्रा दिन के 01:12 बजे समाप्त हो जाएगी
‘होलिका दहन प्रदोष काल शाम 06:22 बजे से 08:49 बजे तक श्रेष्ठ
दो मार्च को दोपहर 12:52 बजे से होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे
Leave a Reply