कोसीकलां (मथुरा)। परिवार के साथ ससुराल जा रहे युवक की तीन वर्षीय बालिका को एक शराबी उठा ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस बालिका की तलाश कर रही हैं। फरीदाबाद निवासी राजू अपनी, पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र के साथ फरीदाबाद से ससुराल गांव तूमौला जा रहा था। कोसी पहुंचकर राजू ने अपने साले को फोन किया तो साला बाइक पर उसकी पत्नी, पुत्र और एक पुत्री को बैठाकर गांव ले गया। राजू अपनी तीन वर्षीय पुत्री कविता के साथ रेलवे स्टेशन के समीप खड़ा था। इसी बीच वहां एक शराबी आया और राजू शराब पीने बैठ गया। इसी का फायदा उठाकर शराबी उसकी तीन वर्षीय पुत्री को लेकर भाग गया। लौट कर आए साले ने जब राजू के पास से पुत्री को गायब देख उसके होश उड़ गए। राजू पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीआरपी आरपीएफ के साथ मिल कर ट्रेनों में चेकिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बच्ची के लापता होने से घरवालों का हाल बेहाल है।
Leave a Reply