भाई-बहन के बीच हुए झगड़े के बाद घर से निकली किशोरी कोतवाली से लापता हो गई। परिजन कोतवाली पुलिस पर उसे लापता करने का आरोप लगा रहे हैं।
केसीघाट पर रहने वाले किसान सुंदर लाल की 16 वर्षीय बेटी भावना का भाई देशराज से मंगलवार शाम को झगड़ा हो गया। इसके बाद भावना घर से निकल आई। बेटी को घर ले जाने को मां शारदा उसके पीछे-पीछे आई। मां ने बेटी को चुंगी चौराहे पर पकड़ लिया। इस दौरान वह मां से झगड़ने लगी। इसी बीच वहां रंगजी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह वहां पहुंच गए। उन्होंने मां-बेटी को समझाने का प्रयास किया व भावना को लेकर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने भावना को कार्यालय में बैठने को कह दिया। परिजनों को कोतवाली से चले जाने को कह दिया। कुछ देर के बाद परिजन जब कोतवाली भावना को लेने पहुंचे तो वह वहां नहीं मिली। परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर भावना को लापता करने का आरोप लगाया है। वहीं चौकी प्रभारी और कोतवाल के बयान में विरोधाभास है।
बोले चौकी प्रभारी…
किशोरी अपनी मां से झगड़ रही थी। उसे कोतवाली भेजा गया था। निरीक्षक ने उसे कार्यालय में बैठा दिया था। किशोरी कहां गई, इसकी तलाश कराई जा रही है।
सुरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी, रंगजी मंदिर
बोले कोतवाली प्रभारी…
कोई झगड़ा नहीं हुआ था। किसी किशोरी को कोतवाली नहीं लाया गया।
सुबोध कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
Leave a Reply