कोविड-19ः दिल्ली में रोज एक लाख लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन का फ्री डोज!

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली (क्मसीप) में हर रोज 100000 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। दिल्ली में फर्स्ट फेज के लिए 510000 लोग चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके बाद वृद्ध और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नए स्ट्रेन के मामले को कंट्रोल करने की भी पूरी तैयारी है. कुछ हॉस्पिटल को भी ऑथोराइज किया गया है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देशभर में कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी।

वहीं, कोरोना टीकाकरण से पहले दिल्ली के तीन जिलों में आज से पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कहा जा रहा है कि शाहदरा, सेंट्रल और दक्षिणी पश्चिमी जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी मिली है। शाहदरा में जीटीबी अस्पताल, सेंट्रल में दरियागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दक्षिणी पश्चिमी जिले के वेंक्टेश्वर अस्पताल में पूर्वाभ्यास किया जाएगा. हर केंद्र पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मचारियों का चयन किया गया है। हालांकि, इस दौरान किसी को भी टीका नहीं लगेगा।

जिसे घटाकर अब दिल्ली सरकार ने 2,140 कर दिया है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि दिल्ली में कोविड के मामलों में कमी आई है.कोविड-19 के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 108 निजी अस्पतालों में ब्व्टप्क्-19 रोगियों के लिए रिजर्व्ड बिस्तरों में कटौती की है. कोविड संक्रमण के मामले जब चरम पर थे तब दिल्ली के अस्पतालों में रिजर्व्ड बेडों की संख्या 4,696 थी, जिसे घटाकर अब दिल्ली सरकार ने 2,140 कर दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*