कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक और आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, इलाके में अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की खबर है। ये मुठभेड़ कुलगाम के केल्लम गांव में हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात सुरक्षा बलों को केल्लम गांव में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली। इसके बाद सेना के जवानों ने पूरे गांव को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू की। इससे बौखलाए आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। काफी देर तक सुरक्षाकर्मियों इन आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन वो नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल दोनों तरफ से लगातार फायरिंग की खबरें आ रही हैं। अब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक गांव में 3-4 आतंकी छिपे हुए थे जिनमें दो के मारे गए हैं।
इससे पहले बुधवार को पुलवामा में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस के मुताबिक लित्तर इलाके के चकूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और खोज अभियान शुरू किया। जैसे ही छिपे आतंकियों के चारों ओर घेरे को कड़ा किया गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं 1 फरवरी को भी पुलवामा के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*