पटना। रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने सुशील कुमार मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का वक्त मांगा है। उन्होंने कहा है कि मेरे अनशन के समय आपने जो आरोप लगाये थे उसका जवाब मुझे प्रमाण के साथ देना है। तब मैने कहा था कि पटना लौटने पर आपसे मिलूंगा। पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि मुलाकात का समय जब भी दें तो चौबीस घंटे पहले उसकी सूचना 9350102013 नंबर पर दें।
उन्होंने कहा है कि ट्वीट कर आपने मुझ पर आरोप लगाया था कि‘पांच साल’केंद्र में मंत्री रहने के बावजूद मैं बिहार में एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खोलवा सका। इस आरोप का प्रमाणिक जवाब मिलकर दूंगा। केंद्रीय विद्यालय तो मैं खुलवाना चाहता था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा करने नहीं दिया। बावजूद मैंने केंद्र में मंत्री रहते हुए एनटीपीसी की इकाई एनपीजीसी में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया। देवकुंड और नवादा में स्वीकृति दिलवाई। लेकिन आपकी सरकार ने इसे भी रोका।
फिर शेखपुरा, कैमूर, सुपौल, मधुबनी, अरवल और मधेपुरा के लिए योजना में शामिल कर प्रस्ताव मांगा, लेकिन आपकी सरकार ने नहीं भेजा। डेहरी (अकोढ़ीगोला) का प्रस्ताव आपने रोका दिया। पता नहीं सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते हुए इन सबकी जानकारी है या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन आपको ट्वीट करने से पहले पता करना चाहिए था। अब आपसे मिल कर सारे दस्तावेज दिखाना चाहता हूं।
Leave a Reply