नई दिल्ली। क्या आपने कभी सुना है कि किसी शहर पर मकड़ों ने कब्जा कर लिया है। सुनने में यह काफी अजीब लगता है लेकिन यह वाकई हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल ग्रीस के एतोलिको शहर में मकड़ों का ऐसा आतंक है कि पेड़-पौधे, झाड़ियां तक मकडो़ं के बनाए जाले से ढंक गए हैं। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जाले सफेद मकड़ों ने बनाए हैं ये इतने हलके और छोटे हैं कि वे जमीन से ज्यादा पानी में तेजी से मूव कर सकते हैं।
हालांकि, ये मकड़े लोगों के लिए नुकसानदेह नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ये मकड़े एक तरह के मच्छर के कारण पैदा हो रहे हैं जो वहां के लोगों का खान-पान का हिस्सा है। जैसे-जैसे ठंड का मौसम आता है और ये मच्छर कम होते हैं, वैसे ही मकड़ों की संख्या भी कम हो जाती है।
इन तस्वीरों को जियानिस नाम के फटॉग्रफर ने फेसबुक पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं। अगर नियमित साफ-सफाई न हो तो घर की दीवारों पर जाला लग जाना आम बात है, लेकिन किसी शहर को मकड़ों द्वारा ऐसा कब्जा लेना वाकई हैरान कर देने वाला है।
Leave a Reply