नई दिल्ली। पीयूष गोयल ने अपने अंतरिम बजट में किसान, मजदूर और मिडिल क्लास तीनों को बड़ा तोहफा दे दिया। गोयल ने अपने बजट में 5 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी महाधन योजना को लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत मजदूरों को 60 वर्ष तक 3000 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अंतरिम बजट में सरकार किसानों पर मेहरबान नजर आई। गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 22 फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। दो हक्टेयर जमीन तक के किसान को 6 हजार तक का डायरेक्ट सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बने हैं। गोयल ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। हमने गांव की आत्मा को बरकरार रखते हुए वहां पर भी शहरों जैसी सुविधाएं दी हैं।
Leave a Reply