नवागत एसडीएम ने अधीनस्थों के संग किया रँगीली चौक का निरीक्षण
—पर्यटक विभाग ने भेजा है चौक निर्माण का प्रस्ताव
— लेखपाल से मांगे संबंधित जमीनों के कागजात, होगा अधिग्रहण
बरसाना (मथुरा)। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा बरसाना को तीर्थ स्थल का दर्जा देने के बाद यहां की लठामार होली को प्रान्तीय मेला घोषित किया था। अब इस होली को यादगार बनाने के लिए यहां की रंगीलीगली के सामने ‘होली चौक’ तैयार करने की कवायद जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है। इसके तहत गुरुवार को नवागत एसडीएम गोवर्धन ने रँगीली चौक का निरीक्षण किया। क्योंकि यहां पर्यटक विभाग के द्वारा भेजे प्रस्ताव के तहत यहां शीघ्र ही होली चौक का निर्माण कराया जाना है। चौक निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के बाद यह निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। अधिग्रहण के लिए सम्बंधित जमीनों के कागजात क्षेत्र के लेखपाल से तुरंत उपलब्ध कराने को कहा।
गुरुवार उपजिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव कस्बे के रंगीली गली चौक पर शासन की मंशा के अनुरूप बनाये जाने वाले लठामार होली चौक के निर्माण में आ रही परेशानियों को दूर करने को रंगीली चौक पहुँचे। जहां उन्होंने टांटिया हबेली का निरीक्षण किया। जहां उन्हें उसमें स्कूल चलता मिला। जर्जर इमारत में स्कूल चलता हुआ देख संचालक को स्कूल चलाने की अनुमति मांगी, तो वह नहीं दिख सके। उसके बाद हाथरस वाली धर्मशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पटवारी राकेश दुवे को दोनों जमीनों के कागजात उपलब्ध कराने को कहा।
एसडीएम राहुल यादव ने पत्रकारों को बताया कि पर्यटक विभाग के द्वारा रंगीली गली चौक पर लठामार होली के लिए एक भव्य चौक का निर्माण कराना चाहता है। जिसके लिए कुछ जमीन अधिग्रहण की जानी है। जिसका निरीक्षण कर शासन को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी। उसके बाद ही शीघ्र निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह चेयरमैन पति भगवान सिंह मौजूद रहे।
Leave a Reply