नई दिल्ली। नोकिया ने बेहद कम कीमत में अपने दो फीचर Nokia 125 और Nokia 150 फोन को लॉन्च कर दिया है। अप्रैल में इन दोनों फोन को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी है, और मई में इसके लॉन्च के लिए ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया था. एचएमडी ग्लोबल ने अब आखिरकार इन दोनों फोन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2 हज़ार रुपये रखी गई है. आइए जानें इनके फीचर्स के बारे में…
Nokia 125 और Nokia 150 दोनों फोन में 2.4 इंच का QVGA (240×320 पिक्सल्स) TFT LCD कलर डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आते हैं. इन सस्ते फोन में ग्राहकों को सिर्फ 2G कनेक्टिविटी दी गई है. फोन में ड्यूल सिम – ड्यूल स्टैंडबाई का ऑप्शन भी मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों फीचर फोन ग्राहकों को स्टैंडर्ड फीचर फोन परफॉर्मेंस का एक्सपीरिएंस देंगे।
फोन में रिमूवेबल बैटरी
इन फोन में 4 एमबी रैम और 4 एमबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. ये ये फोन MediaTek प्रोसेसर पर काम करते हैं. पावर के लिए फोन में 1,020mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है. चार्जिंग कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है. मिलेंगे कई कलर ऑप्शंस
सस्ती कीमत होने की वजह से Nokia 125 में VGA कैमरा नहीं दिया गया है, जो Nokia 150 में मिलता है. हालांकि, दोनों में ही LED फ्लैश और वायरलेस FM रेडियो का सपॉर्ट दिया गया है. ग्राहक Nokia 125 को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Nokia 150 को ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. Nokia 150 में बेहतर पॉलिश्ड कीपैड डिजाइन दिया गया है.
बेहद सस्ती है कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. वहां Nokia 125 की कीमत 26 डॉलर (करीब 2,000 रुपये) और Nokia 125 को 32 डॉलर (करीब 2,400 रुपये) में पेश किया गया है।
Leave a Reply