नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां हैं, जो काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। लेकिन चीन में ऐसी बहुत सी कंपनियां है, जिन्हें वैश्विक स्तर पर ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली, फिर भी वह काफी बेहतर काम कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Smartisan (स्मार्टिसन), जिसने 1टीबी स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। शायद आपने इस कंपनी का नाम पहले न सुना हो, लेकिन इस स्मार्टफोन के फीचर को आप दरकिनार नहीं कर सकते हैं। कंपनी Smartisan आर 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो किसी भी आम स्मार्टफोन से बेहद अलग है। स्मार्टफोन में कोई बहुत शानदार डिजाइन नहीं है, लेकिन इसके फीचर दमदार हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में वर्कस्टेशन के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टिसन आर 1 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।स्मार्टफोन 6जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन 64जीबी, 128जीबी व 1टीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.17 इंच का प्रेशर सेंसिटिव डिस्पले दिया गया है। डिस्प्ले के सुरक्षा के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है। स्मार्टिसन आर 1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में बात करें तो स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो नॉच डिस्प्ले में लगा हुआ है। स्मार्टफोन 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जिंग 4 प्लस के साथ आती है। कीमत की बात करें तो स्मार्टिसन आर 1 चार वेरिएंट में आता है। 6जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 549 डॉलर लगभग 37 हजार रुपए है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी डेटा वाले वेरिएंट की कीमत 627 डॉलर लगभग 42,700 रुपए, 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 750 डॉलर लगभग 48 हजार रुपए है। वहीं टॉप वेरिएंट- 8 जीबी रैम व 1टीबी स्टोरेज की कीमत 1,388 डॉलर लगभग 94,400 रुपए है। स्मार्टफोन प्योर व्हाइट और कार्बन ब्लैक दो कलर विकल्प में आता है।
Leave a Reply