नई दिल्ली। गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रोजाना कुछ न कुछ नया होता आ रहा है गूगल लगातार अपने को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। गूगल अपने यूजर्स के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और नए फीचर्स दे रही है। अक्सर टेक्नॉलजी की दुनिया में उन्हीं लोगों के लिए कुछ नया बनाया जाता है जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच हो या कह लें उससे थोड़ी कम. लेकिन पहली बार गूगल ने एक नया एप लॉन्च किया है जिसका नाम ‘ बोलो’ है. इस एप की खास बात ये है कि ये एप बच्चों के लिए है जो उन्हें हिंदी और इंग्लिश सिखाएगा।
कैसे काम करता है ये एप
ये एप गूगल स्पीच रेकॉग्निशन और टेक्स्ट टू स्पीच टेक्नॉलजी पर काम करता है। इसमें कई ऐसे कैरेक्टर्स हैं जो बच्चों की मदद करते हैं. जहां उन्हें कहानी पढ़ने को कहा जाता है तो वहीं उनकी गलतियों को भी सुधारा जाता है।
एप एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और उसके अगले वर्जन पर काम करता है। गूगल ने इस एप को यूपी के 200 गांवों में टेस्ट किया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि धीरे धीरे अब इस एप में और भी भाषाओं को जोड़ा जाएगा।
Leave a Reply