मथुरा। अधिमास नजदीक आते ही मंदिरों के प्रबंध तंत्र ने पूरे महीने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ली है। किस दिन और किस समय कौन सा मनोरथ व उत्सव मनाया जाएगा, इसकी घोषणा कर दी गई है। शहर के प्रमुख द्वारिकाधीश मंदिर में संपूर्ण मास विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मभूमि परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
द्वारिकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी के अनुसार लोगों में मान्यता है कि इस माह में किया गया कोई भी धार्मिक कार्य सीधे ठाकुर जी को समर्पित होता है। इन दिनों रसदार वस्तुओं का दान करना शुभ माना गया है। उन्होंने बताया कि ग्वाल के समय होने वाले आयोजन सुबह 8.25 से 8.40 तक, राजभोग के समय होने वाले आयोजन सुबह 10 से 11 बजे तक, संध्या आरती के समय होने वाले आयोजन 5.20 से 5.40 बजे तक तथा श्रृंगार के आयोजन सुबह 7.40 से 7.55 बजे तक होंगे।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि अधिमास के अंतर्गत सात जून से 13 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कािर्ष्ण संत बालयोगी महाराज भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। इसके अतिरिक्त पूरे माह वर्ष भर के कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति की जाएगी। द्वारिकाधीश मंदिर में ये होंगे आयोजन-
16 मई को ग्वाल के समय पलना सादा लकड़ी
17 मई को राजभोग के समय रथयात्रा
18 मई को ग्वाल के समय चांदी का पलना
19 मई को भोग, संध्या आरती के समय फूलों का ¨हडोला
20 मई को भोग, संध्या आरती के समय फल-फूलों का ¨हडोला
21 मई को भोग, संध्या आरती के समय केले का ¨हडोला
22 मई को भोग, संध्या आरती के समय गो चारण लीला
23 मई को ग्वाल के समय नंद महोत्सव
24 मई को श्रृंगार के समय पनघट लीला
25 मई को श्रृंगार व ग्वाल के समय फूलों का पलना
26 मई को राजभोग के समय छाक मनोरथ
27 मई को शयन के समय ब्यावना मनोरथ
28 मई को राजभोग के समय कुंज में फाग महोत्सव
29 मई को राजभोग के समय फूल फाग
30 मई को शयन के समय नौका विहार
31 मई को शयन के समय फूल बंगला
01 जून को भोग, संध्या आरती के समय फल-फूल का ¨हडोला
02 जून को श्रृंगार के समय चीर लीला
03 जून को शयन के समय फूल मंडली
04 जून को शयन के समय षट् ऋतु
05 जून को राजभोग के समय दानगढ़-मानगढ़ लीला
06 जून को शयन के समय कमल तलाई
07 जून को शयन के समय राज दरबार
08 जून को शयन के समय गुलाबी घटा
09 जून को शयन के समय श्याम घटा
10 जून को शयन के समय कांच का बंगला
11 जून को शयन व राजभोग के समय बड़ी नौका विहार व बगीचा
12 जून को शयन के समय चांदी का बंगला
13 जून को शयन के समय हरी घटा
Leave a Reply