शिविर लगा निचले तबके को दी विधिक जानकारी

​विधिक साक्षरता के पदाधिकारियों ने किया आयोजन
बरसाना। गरीब निर्धन को निःशुल्क न्याय दिलाने को विधिक सचिव ने शिविर के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान बक्ताओं ने विचार रखे। सचिव ने कहा कि लोग छोटे-छोटे मुकदमों को जानकारी के अभाव में लम्बे समय तक लड़ते हैं।बुधवार को विधिक साक्षरता के जिला सचिव शिव कुमार के नेतृत्व में बरसाना स्थित श्रीराधा बिहारी इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। अदालतों में लम्बें समय से चल रहे छोटे -छोटे मुकदमों में समय व पैसे की बर्वादी को रोकने की जानकारी दी गयी । विधिक जानकारी देते हुये जिला विधिक साक्षरता के सचिव शिव कुमार ने बताया कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उनको सरकार की तरफ से निःशुल्क मुकदमों में पैरवी करने की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। वहीं परिवार में झगड़ों को समाप्त करने को समझौता परामर्शद केंद्र पर सुलह समझौता कराया जाता है। छोटे- छोटे की जानकारी न होने पर लोग लम्बे समय तक मुकदमों को लड़ते हैं। उनके लिए सरकार ने लोक अदालत के माध्यम से समाप्त किया जाता है। एकबार लोक अदालत में फैसला हो जाने के बाद कोई भी अदालत में सुनबाई नहीं होती है। शिविर के दौरान गोवर्धन तहसीलदार सतीश चन्द बघेल, विधिक विनियक डा० विनोद दीक्षित जी । पटवारी राकेश दुबे, मनमोहन गोस्वामी,
प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड चेयरमेन प्रतिनिधि भगवान सिंह, नगर के सभासद, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता भरत सिहं, सुरेश तिवारी, चरन सिंह, , सोनू गौड, छैलबिहारी ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।
—————————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*