मथुरा। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक योजना तैयार की जाये। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जमीन तलाश करके पार्किंग की व्यवस्था की जाये और जहां पर प्राईवेट पार्किंग उपलब्ध हों उन्हें सुचारू रूप से चालू कराया जाये। जनपद में यथाशीघ्र 16 चैराहों पर लाईट एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे यातायात नियमों का न पालन करने वाले वाहनों का चालान किया जा सके।
यह बात जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्टेÑट सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यातायात संबंधी बैठक लेते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लगाये जाने वाले बेण्डरों के लिए भी स्थान सुनिश्चित किया जाये, जिससे वह यातायात व्यवस्था बाधक न बन सकें। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले जाम एवं उसके समाधान के लिए उपायों की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि नये बस स्टैण्ड के सामने वाली सड़क को यथाशीघ्र ठीक कराया जाये, जिससे वह सुन्दर लगने लगे। बैठक में गोकुल बैराज मोड़ और गोल चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर रैलिंग लगाने आदि के भी सुझाव दिये गये।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि जनपद में परमिट जारी किये गये समस्त टैम्पों एवं नगर निगम द्वारा ईरिक्शा को दिये गये नम्बरों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। एआरटीओ ने बताया कि मथुरा वृन्दावन में लगभग 04 हजार टेंम्पों को परमिट दिये गये हैं। निगम द्वारा 01 हजार से अधिक ईरिक्शा को नम्बर एलोट किये गये हैं।
श्री ग्रोवर ने एआरटीओ से कहा कि सभी परमिट दिये गये टैम्पों पर एक सप्ताह के अन्दर उनके पीछे तथा दोनों साइडों पर गोल घेरे में एमवी बनवा दिया जाये । उनको एक नम्बर दे दिया जाये, जिससे परमिट वाले टैम्पों व ई रिक्शा की पहचान आसानी से हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि टैम्पों तथा ई रिक्शाओं का मार्ग निर्धारण कर दिया जाये, जिससे वह अपने-अपने ही रूट पर ही चलें। उन्होंने सभी एसएचओ को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर लें कि वह अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ व सड़क पर न बढ़ायें। उन्होंने कहा कि मुनादी करने के पश्चात सड़क पर रखे सामान को नगर निगम तथा उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर जब्त कर लें।
बैठक में एमवीडीए उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्टेÑट प्रशांत नागर, पुलिस अधीक्षक शहर तथा ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply