जहरीली शराब से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है

लखनऊ। नशे के सौदागरों ने यूपी और उत्तराखंड में हाहाकार मचा रखा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से अब तक 71 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने अकेले सहारनपुर में ही 47 लोगों की मौत की खबर है जबकि कुशीनगर में जहरीली शराब ने 11 लोगों की जान ले ली है। वहीं उत्तराखंड के रुड़की में भी 13 लोगों की मौत की खबर है। जहरीली शराब से कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी बताए जा रहे हैं।
कई लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। नशे का ऐसा नरसंहार कि सहारनपुर से कुशीनगर और कुशीनगर से रुड़की तक मौत का त्राहीमाम मचा है। ना जाने कितने अब तक काल के गाल में समा चुके और ना जाने कितने एक-एक सांस के मोहताज हैं। सहारनपुर से कुशीनगर की दूरी चाहे जितनी हो, लेकिन नशे का नरसंहार का नजारा यहां भी एकदम वैसा का वैसा ही है। अस्पताल के बाहर जितनी जिंदगियां दम तोड़ चुकी हैं। अस्पताल के अंदर उतने ही लोग जिस्म में घुल चुके ज़हर से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। शराब के ज़हर का ऐसा कहर एक-एक सेकेंड भारी है। कब, कैसे और किसकी जिंदगी की डोर टूट जाए कोई नहीं जानता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*