पानी के संकट को लेकर सुनीं जनता की बात, बाइक से शहर की कुंज गलियों में पहुंचे नगर आयुक्त

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा ने शहरी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए बाइक से घनी आबादी एवं टीलों पर बसी बस्तियों का निरीक्षण किया। इलाके के लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
मनोहरपुरा पानी टंकी के जीर्णोद्धार और पाइप लाइन के लिए अमृत योजना के तहत 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
वार्ड नंबर 59 की जनता को राहत देने नगर आयुक्त अनुनय झा पार्षद नीलम गोयल के साथ घाटी बहालराय इलाके में पहुंचे। उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र की गलियों एवं ओवर हैड टैंक को देखा । निरीक्षण के दौरान पार्षद एवं लोगों ने पेयजलापूर्ति हेतु सुझाव दिए।


नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान जल निगम की टीम ने बताया कि उक्त क्षेत्र एवं वार्ड संया 68-चौबियापाडा, 64-हनुमान टीला, वार्ड-56 मंडीराम व अन्य टीला वाले क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति हेतु पाइप लाइन, घाटी बहालराय स्थित पानी की टंकी, ठेक नारनोल पानी की टंकी एवं मनोहरपुरा पानी की टंकी के पुर्ननिर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

नगर आयुक्त ने जलकल अभियंता आशीष कुमार को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र के सभी नलकूपों का आपस में संयोजन (इंटर कनेक्शन) कर दिया जाये ताकि टीले वाले सभी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित हो सके ।

ओवर हैड टैंक की मरम्मत हेतु अवर अभियंता सिविल को निर्देश देते हुए टंकी की मरम्मत सम्बन्धी कार्यों का स्टीमेट तैयार कर अविलम्ब स्वीकृति हेतु पत्रावली प्रस्तुत की जाए। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार को नियमित सैनिटाइजेशन एवं नाली सफाई कार्य हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड नंबर 59 की छोटी-छोटी गलियों का निर्माण कार्य भी यथा शीघ्र कराया जाएगा।
दो नए नलकूप बहुत जल्दी लगा दिए जाएंगे। जनता ने छोटी-छोटी समस्याएं भी नगर आयुक्त के आगे रखी। पेयजलापूर्ति की समस्या का निवारण के लिए तीन दिन का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जलकल अभियंता आशीष कुमार, हेमंत गोयल, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार, यशराज चतुर्वेदी , शशि भानु गर्ग तथा हेमंत खंदोली आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*