LIVE World Cup 2019: भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, 55 रन पर गिरे चार विकेट

हेमिंटन।टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। समाचार लिखे जाने तक लंकाई टीम ने 12 ओवर्स के बाद चार विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज (3) और लाहिरू थिरिमाने (1) मौजूद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने 7.1 ओवर्स में 40 रन के स्कोर पर श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। चौथे ओवर में ही विरोधी कप्तान करुणारत्ने (17 गेंदों में 10 रन) को धोनी के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया तो उसी अंदाज में कुसल परेरा (14 गेंदों में 18 रन) का भी काम तमाम किया। टीम अभी इस झटके से उबरी ही नहीं थी कि अपना पहला ओवर में फेंकने आए जडूड ने श्रीलंकाई का तीसरा विकेट गिरा दिया। 13 गेंदों में 3 रन बनाकर कुसल मेंडिंस स्टंपिंग हुए।
टीम इंडिया ने इस मैच में दो अहम बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम में भी एक बदलाव है। पहले ही अंतिम चार में दूसरा स्थान पक्का कर चुकी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है बशर्ते ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में हार जाए इसलिए शीर्ष स्थान और न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित सेमीफाइनल के लिए काफी मशक्कत होगी क्योंकि खतरनाक इंग्लैंड का सामना करना मुश्किल होगा।
जडेजा को मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को भारतीय टीम थोड़ा सहजता से ले रही है। रवींद्र जडेजा को जिन्हें विश्व कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है उन्हें आज के मैच में मौका मिला है। स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में तेज गति से रन बनाने की काबिलियित भी रखते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*