नई दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन के बीच लोग सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए अलग-अलग ऑप्शन खोज रहे हैं। इसी में ज़ूम नाम का ऐप लोगों को इतना पसंद आ गया कि ये इंडिया में सबसे ज़्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है। जी हां, इस मामले में ऐप ने दिग्गज वॉट्सऐप और युवाओं के बीच पॉपुलर टिकटॉक और इंस्टाग्राम को भी पीछे छोड़ दिया है।
क्या है Zoom App?
सिलिकॉन वैली बेस्ड एक स्टार्टअप का बनाया ये ऐप एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है, जिसमें एक टाइम पर 50 लोग जोड़े जा सकते है. जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ ज़ूम ही ऐसा ऐप है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान एक साथ 10 से ज़्यादा लोग ऐड किए जा सकते हैं।
यही वजह है कि घर से काम कर रहे बिज़नेस प्रोफेशनल के बीच ये ऐप रातों-रात बेहद पॉपुलर हो गया. अब तक इस ऐप को 500 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और अभी भी ये नंबर बढ़ रहा है।
लॉकडाउन के बीच वॉट्सऐप फिसल कर पांचवें नंबर पर आ गया है. ज़ूम एक ऐसी टेक्नोलॉजी कंपनी ने बनाया है जिसे शायद कोरोना वायरस महामारी में सबसे ज़्यादा फायदा हुआ है. दरअसल घर से काम कर रहे लोगों को Zoom ऐप के ज़रिए काफी सहूलियत मिली, जिसमें सबसे ज़्यादा आसानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई.
Leave a Reply