लॉकडाउन: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #coffeechallenge, क्या आपने लिया!

नई दिल्ली। लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्रेंड चल रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक पर साड़ी चैलेंज के बाद इंस्टाग्राम पर कॉफी चैलेंज यूजर्स को दीवाना बना रहा है। लोग अपनी-अपनी कॉफी की तस्वीरें इस ट्रेंड पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि इस ट्रेंड में कोई आम कॉफी नहीं बल्कि बेहद ही खास डालगोना कॉफी की तस्वीरों को शेयर करना है।

पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम यूजर ने नई ‘डालगोना कॉफी (Dalgona coffee)’ की रेसिपी शेयर की. इस रेसिपी के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कॉफी चैलेंज शुरू कर दिया है. दुनियाभर में हुए लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रही है.

जानिए #coffeechallenge के बारे में…
इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा नई कॉफी की रेसिपी शेयर करना कॉफी लवर्स के लिए किसी सरपप्राइज पैकेज से कम नहीं है. डालगोना कॉफी बाकि कॉफी के मुकाबले न सिर्फ देखने में अच्छी है यूजर्स का कहना है कि इसका टेस्ट भी काफी यूनिक है. इस कॉफी में टॉप पर फोम यानि की झाग और नीचे लाइट हॉट मिल्क होता है. फोम के साथ लाइट कॉफी का मजा लेना अपने आप में ही अनोखा सा है. आइए देखते हैं इस चैलेंज में किसने क्या-क्या लिखा और किस तरह की तस्वीरों को शेयर किया।

एक यूजर ने शेयर किया कॉफी बनाने का टिकटॉक वीडियो…

 

 

View this post on Instagram

 

#coffeechallenge

A post shared by Pornpimon P. (@airpk_foto) on

 

 

 

View this post on Instagram

 

#coffeechallenge cafe espumoso en licuadora

A post shared by Javier Mendez V (@fjavier.mv) on

 

 

 

कैसे आता है टॉप पर फोम

यूजर्स के मुताबिक, कॉफी के टॉप की लेयर में कॉफी, शुगर और हॉट वॉटर डाला जाता है, जिससे यह एयरी हो जाता है. इतना ही नहीं यही एयरी मिक्स दूध के ऊपर भी डाला जाता है, लेकिन ये कॉफी में पूरी तरह से मिक्स नहीं होता है. जिसकी वजह से कॉफी टॉप पर फोम और नीचे लाइट लिक्विड के तौर पर नजर आती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*