लॉकडाउन: पंजाब में इस शख्स ने 6 दिन में इतने लोगों को किया संक्रमित

चंडीगढ़। देश भर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 650 के करीब हो गई है। ये कोरोना कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक शख्स ने 6 दिन में 21 लोगों को इससे संक्रमित कर दिया. 18 मार्च को पंजाब के नवांशहर में कोरोना वायरस से मरने वाले शख्स 70 साल के बलदेव सिंह ने 6 दिन में ही 21 लोगों को कोरोना संक्रमण से पीड़ित कर दिया.

दरअसल नवांशहर के पठलावा में जर्मनी से वाया इटली लौटे बलदेव सिंह की 18 मार्च को मौत हो गयी थी लेकिन जो भी इनके संपर्क में आया उनमें से कई कोरोना पॉजिटिव हो गए। मंगलवार को मिले 3 नए मामलों में से 2 बलदेव सिंह का पोता और दोहता हैं. अभी तक जिले में मिले सभी मामले मृतक बलदेव सिंह से ही संबंधित हैं।

बलदेव सिंह से ऐसे बनी कोरोना की चेन
21 मार्च- 3 बेटे, 2 बेटियां, 1 पोती, 1 साथी
22 मार्च- 2 बहुएं, 2 पोती, 2 साथी, 1 सरपंच
23 मार्च -1 पोता
24 मार्च- 1 दोहता, 2 पोते, 1 साढ़ू, 1 सलहज, 1 साढ़ू का बेटा

इतने लोग अब तक पॉजिटिव
21 मार्च को बलदेव सिंह के 3 बेटे, 2 बेटियों 1 पोती और 1 साथी को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. जबकि 22 मार्च को 2 बहुओं, 2 पोतियों, 2 साथियों और सरपंच को कोरोना पीड़ित होने का पता चला. 23 मार्च को पोते के कोरोना पीड़ित होने का पता चला और 24 मार्च को 1 दोहते, 2 पोते, 1 साढ़ू, साढ़ू के बेटे और सलहज के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला है. यहां इस बात पर भी गौर करना होगा कि कैसे इस वायरस की चेन बनती गई और लोग संक्रमित होते गए. 3 दिन में पीड़ितों की संख्या 8 गुना, 5 दिन में 16 गुना और 6 दिन में 22 गुना हो गयी. यही इस बीमारी का सबसे बड़ा खतरा है. जो एकदम से कई गुना बढ़ता चला जाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*