भाजपा पर भारी पड़ा लॉकडाउन, जल्द गिर सकती है सरकार, जानिए

भाजपा सरकार पर लॉकडाउन भारी पड़ता नजर आ रहा है जिसके चलते मणिपुर में सरकार गिर सकती है क्योंकि कई सारे विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। आपको बता दें कि मणिपुर में विधानसभा में कांग्रेस की भाजपा से अधिक सीटें हैं, लेकिन अन्य दलों व निर्दलियों को साथ लेकर भाजपा ने वहां अपनी सरकार बना ली थी जो अब कभी भी गिर सकती है। मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार से उप मुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार सिंह सहित कुल 9 विधायकों ने नाता तोड़ लिया है. कांग्रेस के रिवर्स ऑपरेशन लोटस से बीजेपी को मणिपुर की सत्ता गंवाने के साथ-साथ शुक्रवार को राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव में शिकस्त भी खानी पड़ सकती है।

खुशखबरी: जुलाई महीने में इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल कॉलेज, कर लें तैयारी

2017 के चुनाव के बाद मणिपुर में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई थी। 28 विधायकों के साथ कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनकर उभरी थी जबकि बीजेपी के 21 विधायक जीतकर आए थे। हालांकि उस समय भाजपा सभी गैर कांग्रेसी विधायकों को अपने पाले में लाकर सरकार बनाने में सफल रही थी। भाजपा ने नागा पीपुल्स फ्रंट के 4, एनपीपी के 4, टीएमसी के 1, एलजेपी के 1 और एक निर्दलीय विधायक के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। भाजपा ने सत्ता की कमान एन बीरेन सिंह को सौंपी थी। भारतीय जनता पार्टी ने एनपीपी के चारों विधायकों को मंत्री बनाया था, जिनमें वाई जॉय कुमार सिंह को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी।

बीजेपी की खतरे में गठबंधन सरकार, चार मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस पेश कर सकती है सरकार बनाने का दावा

मणिपुर की एक राज्यसभा सीट पर 19 जून को चुनाव हो रहे हैं। एक राज्यसभा सीट पर तीन प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें बीजेपी से तितुलर किंग महाराजा संजाओबा लिसीम्बा, कांग्रेस से पूर्व मंत्री टोंगब्रम मंगिबाबू और नगा पीपुल्स फ्रंट होनरीकुई काशुंग के बीच मुकाबला है। वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस ने मणिपुर में बीजेपी का समीकरण बिगाड़ दिया है। एनपीपी को साधने के साथ-साथ बीजेपी में भी सेंधमारी करने में कांग्रेस सफल रही है। इससे सरकार के साथ-साथ राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का गणित बिगड़ता नजर आ रहा। मणिपुर में बुधवार को बीजेपी के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इनमें से एक विधायक ने अपनी विधानसभा सदस्या से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी दल एनपीपी, टीएमएसी और निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गई है। वहीं, कांग्रेस सरकार बनाने की जोड़तोड़ में जुट गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*