नई दिल्ली। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार से सभी नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी। देशव्यापी लॉकडाउन का आज 27वां दिन है। आज से आर्थिक गतिविधियों और सेवाओं पर लगे प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है। इसके चलते आज से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हुई। बता दें कि NHAI ने कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से टोल प्लाजा बंद कर दिए थे. लॉकडाउन के दौरान सामान ढोने वाले वाहनों यानी गुड्स से संबंधित ट्रकों व अन्य वाहनों को चलाने की छूट दी गई थी. इसे देखते हुए टोल प्लाजा चालू करने का निर्देश एनएचएआई ने टोल संचालन कंपनी को दे दिया है।
देशव्यापी लॉकडाउन का आज 27वां दिन है. आज से आर्थिक गतिविधियों और सेवाओं पर लगे प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है. टैक्स वसूली के दौरान उपभोक्ताओ को फास्टटैग व ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. केवल कैश लाइनों में ही नगद लिया जाएगा. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा सभी आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी. इसके अलावा सभी कर्मचारियो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
टोल ऑपरेटर्स को मुआवजा देने की तैयारी
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से ही देश भर में टोल कलेक्शन बंद है. अब तक टोल ऑपरेटर्स के इस वजह से हजारो करोड़ का नुकसान हो चुका है. अब सरकार इसकी भरपायी के लिए टोल ऑपरेटर्स को मुआवजा देने की तैयारी कर रही सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार जब नोटबंदी का निर्णय हुआ था तब भी टोल बंद करने पड़े थे. हमने उस वक्त भी वित्त मंत्रालय से मुआवजा मांगा था. मगर वित्त मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर कोई मुआवजा नहीं मिला. बाद में NHAI ने इसकी कुछ रकम दी और कुछ समय बढ़ाकर दिया. इस बार हम अपने स्तर पर ही क्लेम्स का निपटारा कर देंगे.
कोरोना का कहर जारी
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की अभी तक की जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच चुकी है. अब तक 17265 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 14175 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 543 लोगों की मौत हो गई है और 2302 लोग ठीक हुए हैं।
Leave a Reply